लंदन. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामले में आरोपित पिता को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिस पिता ने उसे वर्षों तक पाल-पोसकर बड़ा किया, उसी को युवक ने पल भर में शराब के नशे में चूर होकर शैंपेन की बोतलों से पीट-पीटक मार दिया. पिता को बेरहमी से मारने वाले शख्स का नाम डीकन पॉल सिंह है. डीकन पॉल सिंह अपने पिता अर्जन सिंह के साथ उत्तरी लंदन के साउथगेट में रहता था.
कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
बता दें कि यह पूरा मामला साल 2021 के अक्टूबर महीने का है. वहीं इसी साल जनवरी में कोर्ट ने डीकन पॉल सिंह को दोषी पाया था और हाल ही में कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस को शैंपेन की 100 बोतलें, व्हिस्की की बोतलों के 10 डिलीवरी बॉक्स और बिस्तर पर स्कॉट की एक खाली बोतल बरामद हुई थी. पुलिस को बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस मौक पर पहुंची और वहां अर्जन सिंह को मृत पाया. जबकि उसका बेटा डीकन पॉल सिंह वहीं पिता की लाश के पास नग्न अवस्था में शराब की बोतलों से घिरा हुआ था.
कोर्ट ने की थी टिप्पणी
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए थे. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, “डीकन पॉल सिंह विग के करतूत ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया है. इसलिए उसे अपनों को नुकसान पहुंचाने के लिए सजा मिलनी चाहिए. वह अपने कामों के चलते अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय जेल में बिताएगा.
आरोपी ने कबूली थी हमले की बात
महानगर पुलिस के मुख्य निरीक्षक वेन जोली ने कहा, ’54 वर्षीय डीकन पॉल सिंह विग को पिछले महीने ओल्ड बेली कोर्ट में मुकदमे के बाद दोषी ठहराया गया था और शुक्रवार को उसी अदालत में पैरोल के लिए विचार किए जाने से पहले न्यूनतम 18 साल की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट के सामने आरोपी ने कहा था, ‘मैंने अपने पिता को मार डाला. मैंने शैंपेन की बोतल से उसके सिर पर वार किये थे. अदालत ने उसकी बातें सुनने और सबूतों को देखते हुए दोषी करार दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, London
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 10:34 IST