रिपोर्ट – सुशांत सोनी
हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिया है. पिछले एक साल में खोए हुए 67 मोबाइल को बरामद किया गया. जिसे शिविर लगाकर उसके स्वामी को वापस सौंपा गया. अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई. लोगों ने इसके लिए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और पुलिस को धन्यवाद कहा.
एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि 2022 में जिले के विभिन्न थानों में आम जनों का मोबाइल गुम हो जाने संबंधित कई मामले आए थे. इसे दर्ज कर साइबरसेल को भेज दिया जाता था. साइबर सेल की पूरी टीम ने काबिलियत दर्शाते हुए 67 मोबाइल फोन को बरामद किया. जिसके बाद सर्विस प्रोवाइडर से अद्यतन विवरण प्राप्त कर उसके मालिकों को मोबाइल सौंपने की प्रक्रिया की गई.
हजारीबाग पुलिस को धन्यवाद
एसपी ने बताया कि बरामद किए गए सभी मोबाइल की कीमत 10,40,000 रुपये के करीब है. वहीं मोबाइल लेने आए लोगों ने बताया कि हमें उम्मीद ही नहीं थी कि हमारा गुम हुआ मोबाइल फिर से हमें वापस मिलेगा. इसके लिए हजारीबाग पुलिस को धन्यवाद देना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 13:23 IST