News4Bihar/सुपौल: कांग्रेस कार्यालय सुपौल में ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकारों को लेकर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पिछड़े समाज की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और उनके अधिकारों की रक्षा व सशक्तिकरण के लिए ठोस पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से ऐसे संवाद और बैठकें आयोजित की जाएंगी।
प्रमोद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है और ओ.बी.सी. समाज के हक और अधिकार की लड़ाई हर मंच पर मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने सरकार से जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने और आरक्षण व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी जिले के कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र नेता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि पिछड़े वर्ग के लोगों के हक और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा।