Search
Close this search box.

घंटी बाबा के दरबार से अग्निपीड़ित परिवार को मिला राहत सामग्री।

घंटी बाबा के दरबार से अग्निपीड़ित परिवार को मिला राहत सामग्री।

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

सारण:(तरैया)-थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित बस्ती में सोमवार की दोपहर में आग लगकर चार घर जल गया था। सूचना पाकर पहुचे रामबाग संकटमोचन घंटी बाबा के दरबार से राहत सामग्री चावल, आलू, चुरा मीठा, बिस्किट, और कोरोना वाइरस को देखते हुए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा दिया गया। वही अभिमन्यु कुमार मनीष ने बताये की फुसनुमा घर मे सावधानी परखने की जरूरत है। ऐसा ही पूरे विश्व में कोरोना के लेकर लॉकडाउन हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर नहीं निकला है। जब कोई जरूरत पड़े को घंटिबाबा के दरबार मे बताये हर संभव मदद मिलेगा। मौके पर सिंटू सिंह, पिंटू सिंह, वकील रंजय राय के साथ-साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment