Chapra News: झांकी के साथ हुआ तुलसी जयंती का समापन 

News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय गांव इसुआपुर स्थित के एस प्लस टू विद्यालय के परिसर में हो रहे तुलसी जयंती के समापन पर सोमवार की देर संध्या राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की जीवंत झांकी निकाली गई थी, जिसको देख श्रोता भाव विभोर हो गए। वही गणमान्य लोगों को समिति के स्थाई सदस्य अमरनाथ प्रसाद, सचिव अनिल कुमार चौरसिया, तथा कोषाध्यक्ष पवन प्रवीण के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह कुशवाहा, राजेश्वर प्रसाद, मनोज प्रसाद, त्रिभुवन चतुर्वेदी, अशोक चौबे, शारदानंद सोनी, हरि नारायण प्रसाद,बसंत प्रसाद के साथ दर्जनों लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जयंती के समापन पर व्यास मंच से कानपुर से पधारी साध्वी सुश्री पुष्पांजलि शुक्ला ने हनुमान जी की कथा के माध्यम से कहा कि हनुमान जी जब देहाभिमानी रावण के लंका में माता सीता की खोज करने के लिए गए। माता सीता साक्षात भक्ति है जिनकी खोज हनुमान की कर सकते हैं। हनुमान जी ने माता सीता की खोज ही नहीं की बल्कि राम कथा के माध्यम से उनका दु:ख दुर किए। अध्यक्षता अमरनाथ प्रसाद तथा संचालन त्रिभुवन चतुर्वेदी ने किया

Leave a Comment