बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पब्लिक और पुलिस के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच

News4Bihar/भेल्दी – बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर भेल्दी पुलिस द्वारा शनिवार को खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र के अरना कोठी मैदान में पब्लिक और पुलिस के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में पब्लिक की टीम विजेता रही।क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले थाना अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके बाद फीता काटकर क्रिकेट खेल का उद्घाटन किया गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक की टीम ने 10 ओवरों में 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस की टीम 10 ओवरों में 89 रन ही बना सकी, जिससे पब्लिक की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।विजेता टीम को थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, एडिशनल एसएचओ ओम प्रकाश कुमार, पूर्व मुखिया रमेश राय, मुखिया हरेश्वर सिंह, लाल बाबू सिंह, फैजुल्ला अंसारी और शैलेंद्र राय द्वारा शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान वकील राय ने शानदार कमेंट्री कर माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया।यह आयोजन पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

Leave a Comment