■ जांचोपरांत मरीज़ों को मुफ्त दवाइयां दी गईं।
■ लगभग दो हजार मरीजों का इलाज हुआ।
■ सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन
News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड के अटौली गांव में दिवंगत समाजसेवी शिक्षक भाग राशन राम के द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। साथ ही आवश्यक जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई। इस मौके पर शिविर के उद्घाटन कर्ता मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक पुत्र ड़ा. अमरेश कुमार तथा शिक्षक की पुत्रवधू डॉक्टर शिवांगी शिखा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यही दिवंगत भाग राशन बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। साथ ही कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सुगम तरीके से मरीजों का 5 से 10 लाख तक का मुफ्त इलाज होता है। वहीं प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट पर दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर शिवांगी शिखा, डॉक्टर ददन प्रसाद सिंह समेत दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, भाजपा नेता धीरज सिंह,स्थानीय मुखिया धनंजय पांडेय ,सरपंच संजय ओझा, पूर्व मुखिया अच्छे लाल राय, शिक्षक नरेश राम,इं० कुमार शिवम समेत सैकड़ों गणमान्य लोग थे। कार्यक्रम का संचालन मालिक सिंह ने किया।