News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम कुमार सिंह ने दीप प्रचलित कर टी एल एम मेला का उद्घाटन किया। वही टी एल एम मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्णायक मंडली में कृष्णकांत सिंह,रतन उपाध्याय, अंशु कुमारी, जयनाथ राम तथा राजू कुमार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शित टी एल एम का चयन किया गया। वही प्रथम स्थान प्राप्त बजरिया प्राथमिक विद्यालय बजरहियां के शिक्षक संतोष राम द्वितीय स्थान प्राप्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयथर की शिक्षिका नीरज शुक्ला तथा तृतीय स्थान प्राप्त नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चहपुरा पूरब टोला की शिक्षिका सिमरन को प्राप्त हुआ। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र साह,बुन्नीलाल राय,इमाम अली अंसारी, शोभा कुमारी, विनीता कुमारी,मुखदेव साह व अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बीआरसी कर्मी थे।
