209 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा, दो हुए फरार।

News4Bihar/सारण: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव स्थित नोनिया टोली के रास्ते दो युवक बोरा में शराब रख बाइक से जा रहे थे। । गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस शराब धंधेवाज को आगे से घेर लिया।पुलिस को देखते ही एक धंधेबाज बाइक से कूद फरार हो गया। पुलिस बाइक चला रहे दूसरा धंधेबाज को धर दबोचा।इसके निःसन्देह पर पुलिस ने छापेमारी कर एक और धंधेबाज को धर दबोचा। दोनो के पास से पुलिस एक बाइक समेत दो सौ नौ लीटर देशी शराब बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाज मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी यमुना बैठा के 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार वही दूसरा स्थानीय थाना के झखरा गांव के परमेश्वर सिंह के पुत्र 45 वर्ष सन्तोष सिंह बताया जाता है। वही फरार धंधेबाज बरदहिया निवासी गोरख महतो के पुत्र अग्निदेव महतो दूसरा राहुल कुमार शामिल है। चारो के बिरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनो गिरफ्तार अभ्युक्तो को छपरा जेल भेजा।

वहीं थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शराब धंधेवाजो के पास से दो सौ नौ लीटर शराब के साथ एक बाइक बरामद किया गया है।

Leave a Comment