Search
Close this search box.

Khaira पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देखें….

  • खैरा शव बरामद मामले में 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाली हत्या की गुत्थी, दो पुत्रियों ने की अपनी मां की हत्या.

छपरा : खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव के पास छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ पर 42 वर्षीय महिला की जो अज्ञात शव प्राप्त हुई थी उसकी हत्या का गुत्थी सारण पुलिस के द्वारा सुलझा दी गई है । मिली सूचना अनुसार हत्यारिन महिला की दो पुत्रियां हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो पारिवारिक कलह में पिंकी देवी की हत्या की गई है । पिंकी देवी की दो शादियां हैं पहली शादी कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर में हुई थी जहां पिंकी देवी को एक पुत्र प्रियांशु कुमार तथा एक पुत्री हुई जिसे छोड़कर पिंकी देवी ने दूसरी शादी मशरक थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में उमेश सिंह से की थी । महिला का मायके गरखा थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में है जिनके पिता का नाम पंचदेव सिंह है। महिला अपने मायके आई हुई थी तथा मायके से उनके भाई के द्वारा उनको मसरख के बस में बैठा दिया गया। इसके बाद उमेश सिंह और पिंकी देवी से उत्पन्न दो बेटियों ने साजिश रचते हुए पिंकी देवी को पटना ले गए।पटना से लौटने के क्रम में छपरा जंक्शन लौट कर मिर्जापुर जाने के क्रम में खैरा उतर कर पैदल रामपुर मठिया के तरफ चले गए जहां सुनसान देखकर दोनो पुत्रियों ने महिला की हत्या पटक पटक कर तथा ईंट से कुचकर कर दी गई। तथा यह दोनों बहने इतनी शातिर है कि घटना को अंजाम देने के बाद इन्होंने पिंकी देवी के नाम से ही सरण पुलिस कप्तान को फोन करके गुमराह की कि हमारी जान को खतरा है।यदि मेरी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदार जेल में बंद मेरा पति उमेश कुमार सिंह एवं बेटा होगा।वहीं सूत्रों की माने तो इन दोनों हत्यारिन बेटियों का अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। जिसकी जानकारी इनकी मां को थी और इसी का विरोध करने पर इन लोगों ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

मृतका की पुत्र ने कराई प्राथमिकी दर्ज.

मृतका के पहले पति के द्वारा उत्पन्न पुत्र प्रियांशु कुमार ने अपने मां की बॉडी को पहचान करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई जिसमें उन्होंने गंगोली में रह रही मृतका के दूसरे पति से उत्पन्न पुत्री को नामजद अभियुक्त बनाया है और इसी प्राथमिक के आधार पर सरण पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष के द्वारा टीम का गठन कर कार्यवाही शुरू की गई तथा नामजद अभियुक्त को त्वरित कार्रवाई करते हुए छपरा के थाना चौक से गिरफ्तार किया गया । जिसमें उक्त दोनों लड़कियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनके निशानदेही पर जिस ईंट से हत्या की गई थी वह और कीचड़ में सने इन दोनों लड़कियों के कपड़े जो हत्या के समय यह पहनी थी पुलिस को बरामद करने में कामयाबी मिल गई।वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया की दोनो गिरफ्तार युवती से पुछातछ कर आगे की करवाई की जा रही है ,दोनो ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है।वहीं मामले के उद्वेदन में गठित टीम में सारण पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी अमरनाथ त्रिपाठी, खैरा थाना अध्यक्ष अणिमा राणा पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, जिला सूचना इकाई से अंकित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह तथा खैरा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

Leave a Comment