Search
Close this search box.

बारी समुदाय ने कर्पूरी सभागार में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया.

पटना : बिहार राज्य बारी संघ के द्वारा बारी समुदाय के सर्वांगीण विकास एवं सांगठनिक विस्तार के मुद्दे को लेकर दरोगा राय पथ स्थित कर्पूरी सभागार में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आनंद मोहन बारी को कार्यकारी अध्यक्ष एवं अजय कुमार विक्रांत को महामंत्री निर्वाचित किया गया। इसके अलावा बिहार राज्य बारी संघ के पुनर्गठन सहित सांगठनिक चुनाव कराने तथा समिति का गठन करने को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया।

बिहार में एक राज एक संघ ही रहेगा.

वहीं, बैठक के माध्यम से बारी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण, पिछड़ा वर्ग के लिए बड़े आरक्षण को नवमी सूची में दर्ज करने एवं बारी जाति के सदस्यों को एमएलसी व राज्यसभा सदस्य मनोनीत करने को विभिन्न राजनीतिक दल से मांग रखी गई।

कार्यक्रम में बिहार से बड़ी समाज एकात्री थे। भागलपुर से गणेश पटेल,अधिवक्ता रामधनी भारती, जगदीश राउत, विजय जी गया, ज्योति कुमार,अमित कुमार,चंदन कुमार, राकेश कुमार बारी, अरुण विक्रांत आदि मुख्य रूप से शामिल

Leave a Comment