Search
Close this search box.

खैरा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सीएसपी संचालक से लूटकांड मामले का किया उद्भेदन ,तीन अपराधी गिरफ्तार

न्यूज4बिहार/नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के नगरा पटेढ़ा मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास बीते 5 सितंबर को सीएसपी संचालक खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया गांव निवासी सुरेंद्र कुमार साह से हुई एक लाख 27 हजार रुपये की लूट पाट का मामला खैरा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उद्भेदन करते हुए सुलझा लिया है.खैरा पुलिस ने छापेमारी कर से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गौरा थाना क्षेत्र के रामजी महतो के पुत्र अजय कुमार,बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया खुर्द निवासी स्व. ललन ठाकुर के पुत्र श्रवण कुमार,और जलालपुर थाना क्षेत्र के कवाला छपरा बलुवा निवासी कृष्णा महतो के पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इन तीनों के पास से पुलिस ने दो कट्टे,दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.जानकारी अनुसार खैरा पुलिस ने खैरा रेलवे ढाला महम्मद पट्टी से दो सौ मीटर पूर्व में छापेमारी की जहां एक बाइक पर सवार अपराधियों को गिरफ्तार किया.उक्त दोनों नगरा के तरफ से अपने बाइक से आ रहे थे हालांकि एक बाइक पर सवार तीन अन्य अपराधी फरार पुलिस को देखकर फरार हो गए.गिरफ्तार अजय कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था.वहीं पुलिस ने कुल 68,300 रुपये नकद बरामद कर ली. वहीं घटना ने अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है,घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Leave a Comment