चैनपुर में लगातार तेज बारिश से दालान गिरा 

News4Bihar: मशरक के चैनपुर गांव में लगातार हो रहीं तेज बारिश से दालान गिर पड़ा। हालांकि तेज बारिश होने की वजह से लोग घरों में थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। मौके पर चैनपुर गांव निवासी सनोज कुमार सिंह उर्फ जलेबी सिंह ने बताया कि उनके घर के बगल में पुराना छतदार दालान हैं उसी में मकान बनाने को लोहे का सरिया समेत अन्य सामान रखा गया था। मंगलवार को तेज बारिश की वजह से अचानक गिर पड़ा। बारिश की वजह से घर के सभी लोग घरों में थे अन्यथा बडी घटना घट सकती थी।

Leave a Comment