न्यूज4बिहार : इसुआपुर प्रखंड के शामपुर गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री अंकित तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा पूर्ण कर ली है .उनके इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है .अंकित तिवारी की माता रेनू तिवारी ने बताया की अंकिता हमेशा से ही पढ़ने में मेघावी रही है ।उसका सपना था कि वह एमबीबीएस बन समाज की सेवा करें. आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है .उसके साथ ही पूरे परिवार का सपना सच हो गया है। अंकिता शुरू से ही मुंबई में रहकर प्राथमिक तथा कॉलेज की पढ़ाई की है। बाद में वह विदेश जाकर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। उसके इस कामयाबी पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक जनक सिंह प्रमुख प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह जिला पार्षद सदस्य छविनाथ सिंह मुखिया अजमल रहमानी धनंजय पांडे, पन्नालाल राय पूर्व मुखिया रामप्रकाश दास, मनोज राय, सुनील चौरसिया,अरविंद चौरसिया आदि ने बधाई दी है.