News4Bihar/सारण :अमनौर पुलिस ने हुस्सेपुर गांव में काण्ड संख्या 222/23 के नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। बताते चलें कि शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला के मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। थाना अध्यक्ष मो जफरुद्दीन अंसारी ने बताया कि दोनों आरोपित हुस्सेपुर गांव के स्व. राज बलम महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो व सुरेश महतो हैं।
