मशरक (सारण)बिजली के करेंट लगने से अचेतावस्था में घायल छात्रा को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा घायल छात्रा की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया निवासी सुरेंद्र गिरी की 11वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी है। करेंट लगने के सन्दर्भ में दुर्गा कुमारी की मां फुल कुमारी देवी ने बताई कि पंखा की स्वीच लगाने के दौरान नंगा तार होने के कारण करेंट लग जाने से मेरी बेटी बेहोश होकर गिर पड़ी, उसके बाद उसे अचेतावस्था में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां मेरी बेटी का इलाज चल रहा है।घायल दुर्गा कुमारी छठी वर्ग की छात्रा है। जो अब खतरे से बाहर है।