News4Bihar:मशरक सीएचसी प्रशासन को बुधवार को युवराज सुधीर सिंह ने अपने निजी कोष से कूलर उपलब्ध कराया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डॉ अनंत नारायण कश्यप, पूर्व मुखिया छोटा संजय समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर पूर्व मुखिया छोटा संजय ने बताया कि युवराज सुधीर सिंह के द्वारा बीते दिनों पहले हीट स्ट्रोक से बीमार 20 छात्राओं से इलाज के दौरान मुलाकात की जहां कूलर की आवश्यकता महसूस हुई। इसको देखते हुए उन्होंने देखा कि यहां कूलर की अत्यंत आवश्यकता है। इसको देखते हुए उन्होंने अपने निजी कोष से कूलर उपलब्ध कराया। इस कार्य के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह समेत अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वागत किया।
![](https://news4bihar.in/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1737805779969.jpg)