Search
Close this search box.

भाजपा सरकार के महंगाई बेरोजगारी फासीवादी उन्माद से देश की जनता त्रस्त है

मोदी शासन के नौ साल जनता की तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ ।

न्यूज4बिहार /अमनौर जातीय गणना, महंगाई बेरोजगारी संबैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग किसानों की आय दुगुनिकरने,उन्माद उत्पात की राजनीति पर रोक,दलित गरीबो की आवास एवम खाद्यान्न योजना बंद करनेकी साजिश जैसे प्रमुख सवालों को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया।जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने किया।धरना में राजद कांग्रेस,जदयू,सीपीआई,सीपीएम समेत महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर तले चढ़ बढ़ के भाग लिया।कार्यकर्ताओ ने मोदी व भाजपा के बिरुद्ध जमकर हमला बोला।राजद नेता सुनील राय ने कहा की देश मे संघ भाजपा के फासीवादी उन्माद आज चरम पर है।महंगाई की मार से जनता त्रस्त है।युवाओ को बेरोजगार बनाया जा रहा है,गरीबो को अनाज व उज्ज्वल योजना देकर मूर्ख बनाया गया।केंद्र सरकार शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है।दलित पिछड़ो के आरक्षण में कटौती अनवरत जारी है।2024 में भाजपा के वापस लौटने का मतलब होगा संबिधान और लोकतंत्र का खात्मा!आरक्षण ब्यवस्था की समाप्ति!ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करना जनता की पहली पसंद है।जदयू अध्यक्ष राम श्रृंगार सिंह ने कहा भाजपा जाति धर्म की राजनीति कर देश को तोड़ने में लगी है।कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा मोदी जी देश के लोकतांत्रिक ब्यवस्था को खत्म कर देश मे संबिधान को बदलना चाहती है,जिसे हमलोग होने नही देंगे।मंच संचालन पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने किया।इस मौके पर
राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकास कुमार महतो,देवेंद्र शर्मा,भाकपा माले के सचिव जीवनन्दन राय, उप प्रमुख बिबेकानन्द राय, जदयू नेता अमरेंद्र सिंह,राज कुमार कुशवाहा,बीडीसी मुन्ना चौहान,पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, पूर्व मुखिया बिजय मांझी,मुखिया प्रतिनिधि टीपू राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान,जिला महा सचिव संतोष गुप्ता जयन्त सिंह,मनोज तिवारी,पूर्व मुखिया शम्भू त्रिवेदी,लाल मुनि देवी,देवेंद्र सिंह,घनश्याम प्रसाद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment