मारपीट की घटना में पांच घायल,17नामदज

मारपीट की घटना में पांच घायल,17नामदज।

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

सारण:(तरैया)-थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक – दूसरे ने 17 लोगों को नामजद किया गया है। इस संबंध में प्रथम पक्ष के उक्त गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या समय गेहूं काटकर घर पहुंचे तब तक पूर्व के विवाद को लेकर विन्देश्वरी सिंह, विजय सिंह, आलोक सिंह ने गाली गलौज करने लगे। मना करने पर धमकी देते हुए बोले कि रुको हम तुम्हारा गर्मी शांत करते है तथा फोन करके गवन्द्री गांव निवासी श्रीभगवान सिंह, शिलानाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह व प्रदुमन कुमार बुलाये। सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर हमारे घर पर हमला बोल दिया तथा घर के करकर व दीवाल को तोड़ दिये। मारपीट के दौरान बचाने मेरे आये पुत्र व पत्नी को भी घायल कर दिये। पत्नी के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर गले से सोने की चेन छीन लिये. वहीं दूसरे पक्ष के विन्देश्वरी सिंह की पत्नी लालसा देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद करते हुए कहा गया है कि राहुल कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह , गोपाल सिंह ने मेरे भैसुर की लड़की के साथ मारपीट किया गया था। जिसका आवेदन रेखा देवी के द्वारा दिया गया था। उसी को लेकर इनलोगों के द्वारा केस उठाने की धमकी देते हुए इसकी परिमाण भुगतने की भी धमकी दी जा रही थी। इसी दौरान मेरे पति व पुत्र गेहूं की दौनी कराने जा रहे थे। वहीं पहले से घात लगाकर रास्ते मे छुपकर बैठे ओमप्रकाश सिंह, चन्द्रकेत सिंह, गोपाल सिंह, राहुल कुमार, राजीव कुमार व इसुआपुर चकहन निवासी उपेन्द्र सिंह व विवेकानन्द कुमार ने लाठी रॉड व चाकू से हमलोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये.पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

Leave a Comment

14:43