होमियोपैथी सभी वर्ग के लोगों के लिए बनी चिकित्सा पद्धति है – डॉ अरविंद।

■ होमियोपैथ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित।

   News4Bihar: सारण जिले के मढौरा प्रखंड के गौरा में होमियोपैथ की निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में दर्जनों लोगों की निशुल्क चिकित्सा और मुफ्त में दवाइयां दी गईं। गौरा के बम बम सिंह मार्केट में इस अवसर पर सिंहा होमियों क्लीनिक स्टोर का भी शुभारंभ भी किया गया।
वहीं डॉ. कृष्ण रंजन सिंह ने बताया कि उक्त स्टोर पर जरूरतमंद लोगों की निशुल्क चिकित्सा आगे भी जारी रखी जाएगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि व प्रमुख चिकित्सक डा अरविन्द कुमार ने बताया कि होमियोपैथी सभी वर्ग के लोगों के लिए बनी चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति का सबसे बड़ा लाभ है
कि इसमें इलाज के बाद के दुष्परिणाम नगण्य है। रोगी कम खर्चे में भी अपना बेहतर इलाज करा सकते है और इसकी दवाइयां भी स्वाद में कड़वी नही होती। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय चिकित्सक डॉ. अक्षय कुमार सिंह तथा डॉ. कृष्ण रंजन सिंह के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर डॉ सुमन राय, डॉ विजय सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Comment