Search
Close this search box.

डीआरएम ने किया मशरक जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण,दिए कई दिशा-निर्देश

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।

मशरख(सारण)मंडल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा महाराजगंज मशरक रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करते हुए मशरक जंक्शन पहुंच गहनता पूर्व निरीक्षण किया। इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंगलवार कीइ सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण करते हुए मशरक जंक्शन पहुंचे। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन,प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं,स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र,संरक्षा उपकरण,स्टेशन वर्किंग नियमावली ,अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर,बॉथिंग ट्रैक,फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।ज्ञातव्य हो कि मंडल रेल प्रबंधक मंगलवार को छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे हैं । वही उन्होंने मीडिया को मशरक जंक्शन पर बताया कि निरीक्षण किया जा रहें हैं जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं वही मशरक जंक्शन पर तीन दिन ही रेलवे रिजर्वेशन काउंटर चलने पर उन्होंने इस पर अविलंब ध्यान देकर सातों दिन बढ़ाने पर जोर दिया।

Leave a Comment