नगरा। खैरा थाना एवं नगरा ओपी थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम एवं नगरा ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गई। दोनों पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि बिसर्जन के जुलूस व डीजे पर पूरी तरह रोक है। नियम का पालन नही करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें।पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।प्रशासन की नजर हरेक पूजा स्थल पर होगी।साथ ही उन्होंने बैठक में आए सभी पूजा समितियों से कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा के आयोजन करने पर जोर दिया।