Search
Close this search box.

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने दलित बस्ती में गरीबों एवं जरूरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण।

छपरा:-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सारण जिला इकाई के द्वारा जिले के बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव के दलित बस्ती में कम्बल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण कार्यक्रम में एएसडीओ अरशी साहिन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह के द्वारा दलित बस्ती की महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाली एक अग्रणी संस्था है. जिसके द्वारा कोरोना काल से लेकर आपदा काल तक गरीबों एवं जरूरतमंदों को यथासंभव सहायता पहुंचाया जाता रहा है.वही जिला सचिव जीनत मसीह ने कहा कि जिले में भयंकर ठंड को देखते हुए सोसाइटी के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम निसंदेह एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सदस्य शहजाद आलम, युथ रेड क्रॉस सदस्य अमन राज और अमन सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर दलित बस्ती निवासी तेतरी देवी, उमा देवी, भगमनी देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, मालती देवी, सुदामा राम, गणेश राम, शंकर राम, भोला राम, रामदेव राम, गंगा राम, उमेश राम, अमावस राम, चद्रमा राम सहित ढाई दर्जन जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. जिससे कि वह ठंड से अपना बचाव कर सकें।

Leave a Comment