Search
Close this search box.

सीएसपी संचालक से रुपये लूटकांड मामले में तरैया थाने में दो प्राथमिकी दर्ज।

News4Bihar/सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के एसएस-104 स्थित देवरिया-पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप एसबीआई सीएसपी संचालक से रुपये लूटकांड मामले में तरैया थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पचरौड़ एसबीआई के सीएसपी संचालक भटगाई निवासी अजय सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि एसबीआई तरैया के मेन ब्रांच से दो लाख 6 हजार निकासी कर बाइक से अपने सीएसपी सेंटर पचरौड़ लौट रहा था। रास्ते में देवरिया पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और आगे से ओवरटेक कर बाइक रोक दिया। पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे कनपटी पर कट्टा सटाकर मुझसे पैसा निकालने को कहा, पैसा निकालने में कुछ देर किया तो उसने कहा कि जल्दी निकालो नहीं तो गोली मार देंगे। मैंने डर से अपनी जॉकेट के दाहिने पैकेट में रखे साठ हजार की गड्डी उसे दे दी। उसके बाद उसने और पैसे का डिमांड किया, तब तक पीछे से एक बाइक सवार को आता देख वे लोग अपनी बाइक पर बैठकर तेजी से पचरौड़ की तरफ भागने लगे। घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष तरैया को मोबाइल पर इसकी सूचना दी। वही दूसरी प्राथमिकी तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि बैंक जांच के लिए निकले हुए थे उसी दौरान सीएसपी संचालक अजय सिंह द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली की एसबीआई बैंक तरैया से पैसा निकालकर अपने सीएसपी सेंटर पचरौड़ जा रहे थे कि रास्ते में काले रंग के स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों द्वारा साठ हजार रुपये लूट लिया गया है। अपराधियों का हुलिया पता कर अपराधियों के भागने की दिशा में अपने गश्ती टीम के साथ तेजी से प्रस्थान किया। जब पचभिंडा गांव के समीप पहुंचा तो मुख्य सड़क पर थोड़ी दूर पर लूटकांड में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मढ़ौरा की तरफ तेजी से भाग रहे थे। तेजी से जब मैं उनके बाइक का पीछा किया तो पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से कूदकर खेत की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। उसके बाद बाइक का पीछा किया गया, लेकिन अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ तथा उसके पॉकेट से 315 बोर का जिंदा कारतूस एवं दस हजार रुपये तथा एक कार्बन का मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति सहाजितपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी मनोज तिवारी का पुत्र अभिषेक तिवारी है। उसके पास से बरामद कट्टा, कारतूस, पैसा एवं मोबाइल के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि कुछ देर पहले पचरौड़ के सीएसपी संचालक से लूटे गए पैसे में से मेरे शेयर का पैसा है। भागने वाले दोनों व्यक्तियों के संबंध में उसने बताया कि बाइक चला रहा व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी रामचंद्र राय का पुत्र रामबाबू राय है, तथा दूसरे व्यक्ति का नाम मैं नहीं जानता। पुलिस ने एक ही कांड में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही इस लूट कांड की पूरी प्रकरण ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। कारण की एक तरफ ₹1.6 लाख रुपये लूट की खबर में ₹56 हजार रुपये बरामद की खबर सामने आई, तो फिर दूसरी तरफ सीएसपी संचालक द्वारा ₹60 हजार रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज कराना, सवालों के घेरे में है। मामला चाहे जो हो इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने की विषय है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार अपराधी अभिषेक तिवारी को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट छपरा ।

Leave a Comment