छपरा के मेकर एवं अमनौर प्रखंड में जहरीली शराब पीने से 6 लोगो की मौत,लेकिन प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रही है।

छपरा में भी जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत होने की खबर प्रकाश में आ रही है। जिसमें 6 लोग पलटन महतो, टूना महतो,रामनाथ राय, भरत राय, राजेश महतो, मोहम्मद ईसा नाम मारने वाले में है। दो और लोगो की मौत की खबर मिल रही है। लेकिन यहां स्थानीय लोगों तथा मृतक के परिजनों का कहना है कि यह जो भी मौतें हुई है वह सब जहरीली शराब पीने के ही कारण हुई है। लेकिन प्रशासन इस विषय मे कुछ भी कहने से कतरा रही है। परिजनों का कहना है कि यह जो मौत एक के बाद एक सामने आ रही है सब शराब के कारण है। वही कल तक शांत रहने वाले गांव के लोग आज मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात कहे। उधर मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है देखना यह है कि प्रशासन एक के बाद एक मौत में क्या खुलासा कर रही है।

 

न्यूज़4बिहार के लिए ब्यूरो रिपोर्ट छपरा।

Leave a Comment