Search
Close this search box.

तरैया आधार पंजीकरण केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप लगा प्रखंड वार्ड संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- प्रखंड कार्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तरैया प्रखंड वार्ड संघ ने तरैया आधार पंजीकरण केंद्र द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को सौंपा है। सौपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि तरैया आधार पंजीकरण केंद्र पर कोई भी रेट चार्ट एवं केंद्र खोलने का समय सारणी अंकित नहीं है। केंद्र संचालक बिचौलियों के माध्यम से आधार बनाने के नाम पर 100 रुपये तथा सुधार के नाम पर डेढ़ सौ से दो सौ रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है। जो व्यक्ति अवैध राशि देने में आनाकानी करते हैं उनके साथ केंद्र संचालक द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इस मामले में तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी से गंभीरता से जांच कर केंद्र पर समय सारणी के साथ-साथ रेट चार्ट लगाए जाने तथा अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। शिकायत कर्ताओं ने आगे कहा है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो 21 जनवरी 2022 को कोरोना प्रतिबंध के बाद आमजन के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। शिकायती पत्र पर तरैया प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार एवं संरक्षक शैलेश कुमार यादव ने हस्ताक्षर किया है।

Leave a Comment