Search
Close this search box.

जमीनी विवाद में चार चक्का सवार को घेरकर मारपीट,घायल सदर रेफर

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पश्चिम टोला गांव में गुरुवार को पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में चार चक्का कार सवार को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल बंगरा पश्चिम टोला गांव निवासी राजन तिवारी उर्फ अमरेन्द्र नाथ तिवारी पिता शंभू नाथ तिवारी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घायल ने बताया कि वह आवश्यक कार्य हेतु चार चक्का कार से मशरक जा रहा था कि गाव से निकल हाईवे सड़क पर पहले से घात लगाए उपेन्द्र नाथ तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और दाब से मारपीट करने लगें और कार से बाहर खीच मारपीट करने लगें जिसमें धारदार दाब से सर पर गहरा जख्म लग गया जिससे वे बेहोश हो गए। वे सभी मरा समझ घटनास्थल से फरार हो गए। मामलेे में थाना पुलिस मिले आवेदन पर जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment