◆ एसएच-73 सड़क पर गलिमापुर गांव के समीप की घटना
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएस-73 मुख्य सड़क पर गलीमापुर गांव के समीप चार पहिया सवार चार अपराधियों ने एक पिकअप वैन को ओवरटेक कर घेर लिया तथा चालक को बंधक बनाकर आगे सड़क किनारे फेंककर पिकअप लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पिकअप चालक भोजपुर (आरा) जिले के पिरो थाना क्षेत्र के रमिया गांव निवासी उमेश चौधरी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मैं अपना बोलेरो पिकअप BR 01 GJ 7854 पर बक्सा का चदरा लोड कर पटना से मसरख डुमरसन बाजार के लिए चला। जहां कुछ चदरा को अनलोड किया तथा कुछ बचे हुए चदरा को लेकर बसंतपुर बाजार पर अनलोड किया। जिसके बाद सुबह करीब 3:00 बजे अपना पिकअप गाड़ी लेकर पटना के लिए निकल गया। इसी बीच तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर एसएस-73 सड़क पर एक उजला रंग के कार से मेरे गाड़ी को ओवरटेक कर आगे से रोक दिया तथा गाड़ी से चार व्यक्ति उतरे। जिसमें एक व्यक्ति ने लोहे की रड से मेरे पिकअप का शीशा मारकर फोड़ दिया। तब तक दूसरे व्यक्ति ने मुझे खींच कर बाहर निकाला और मेरा मुंह गमछा से बांधकर अपने गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद अन्य दो व्यक्ति मुझसे मारपीट करने लगे और मुझसे पिकअप का चाबी छीन लिये और पिकअप लेकर मसरख की ओर भाग गये। उसके बाद बचे हुए व्यक्ति मुझे अपने गाड़ी में बिठा कर लेकर फोर लाइन छपरा रोड पर ले गए और गाड़ी से धक्का मार कर गिरा दिये। तथा मेरे पिकअप वैंक को लेकर भाग गए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।