कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए अंचल स्तर पर गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स ने छापेमारी करतें हुए 37 लीटर देशी शराब बरामद किया। पहले मामलेे में बहुआरा गांव में सोनू नट पिता स्व बहिरा नट के यहां से दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही दुरगौली गांव में महेश राय पिता बच्चा राय के दुकान से 35 लीटर देशी शराब के साथ बरामद किया गया। वही दोनों मामलों में शराब धंधेबाज पुलिस बल को देख फरार हो गए। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जप्त शराब के मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया।