News4Bihar/सहरसा – बिहार के सहरसा में बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी के साथ एक अवैध हथियार को जब्त किया है। दरअसल रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साइबर डीएसपी ने बताया
15 फरवरी 2024 को बिहरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचगछिया के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बी बी सी चमनी के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों संदिग्धों को घेर लिया, लेकिन उनमें से एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए दो अभियुक्तों की पहचान सुरेश शर्मा और सुरज कुमार यादव के रूप में हुई।
मौके से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया गया। इनके खिलाफ बिहरा थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार पांडेय एवं सशस्त्र बल बिहरा थाना पुलिस शामिल थे।