न्यूज4बिहार/छपरा : इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन में सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधान परिषद चयन हेतु महागठबंधन की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर 16 सदस्यए चुनाव कमेटी का गठन किया गया। जिसको 4 खंड में विभाजित करते हुए महागठबंधन के 4-4 कार्यकर्ताओं को प्रत्येक खंड में रखा गया। जिन्हें पंचायतों के प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करने एवं मतदाता पत्र नमूना पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
वही बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजु राजद के जिला सचिव सह मुखिया अजय राय,चंदेश्वर राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन,असगर अली, विश्वनाथ राय, विजय राय, लुकमान अली, रामबाबू राय, राम अयोध्या राय,शंकर राय,धर्मेंद्र राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।