सरकार सोती रही, बेटी रोती रही को लेकर कैंडल मार्च

■ मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरुद्ध में कैंडल मार्च .

■ मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में आज जन सुराज पार्टी ने कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाला और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से तत्काल इस्तीफे की मांग की.

News4Bihar /पताही : मुजफ्फरपुर कुढ़नी की नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उसकी मौत के विरोध में जन सुराज पार्टी ने पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर कैंडल मार्च निकाला। पार्टी समर्थकों ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे लगाए और हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। मीडिया से बात करते हुए भावी विधानसभा प्रत्याशी चिरैया ई. संजय कुमार ने कहा कि सिर्फ अस्पताल के अधिकारियों को निलंबित करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। सरकार को अस्पताल की अव्यवस्थाओं की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बच्ची की मौत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कैंडल मार्च में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत विवेक कुमार द्विवेदी, शशिभूषण शर्मा, ललन सहनी, दशरथ चौरसिया, मधुरेंद्र सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment