Search
Close this search box.

9 वर्षीय कृष की हत्या मामले का पुलिस टीम ने किया पटाक्षेप, तीन गिरफ्तार ।

हत्यारों के बहन के साथ गलत संबंध देख लेने पर कृष को मौत के घाट उतारा।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

न्यूज4बिहार/मोतिहारी: बीते 11 सितंबर को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत के मनोबारी टोला में एक नौ वर्षीय बालक कृष की हत्या मामले का पुलिस टीम ने पटाक्षेप कर लिया है। साथ ही हत्याकांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हत्या का उद्भेदन अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से एफएसएल एवं डाग स्क्वायड की मदद ली गई। अनुसंधान के क्रम में सुजीत कुमार, सूरज सिंह उर्फ पिंटू सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृत कृष की बहन से गलत संबंध था। इसी क्रम में मृतक की बहन और सूरज गन्ना खेत में गए और पहरेदारी में सुजीत को लगा रखा था। बाद में सुजीत भी अपना मुंह काला किया। जब दोनों खेत से बाहर निकल रहे थे कृष ने दोनों को देख लिया। जिसके बाद मृतक की बहन बोली कि मेरा भाई मां को सब बता देगा। इस बात पर हम दोनों ने कृष को पकड़ उसका गला दबा खेत में ले गए और पेट फाड़ दिया। ताकि पुलिस और लोग यह समझे कि बच्चा चोरी करने वाले ने इस घटना को अंजाम दिया हो। मामले में पुलिस टीम ने सुजीत कुमार, सूरज कुमार एवं मृतक की बहन रागनी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, अरेराज इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, दारोगा रवि रंजन, अरेराज ओपी थाना प्रभारी कंचन भास्कर, दारोगा अरूण कुमार ओझा एवं तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी।

Leave a Comment