कटिहार में बड़ा हादसा: मखाना के खेत में पलटा ट्रैक्टर

News4Bihar: कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के बेलाल चौक के पास शुक्रवार को एक खाली ट्रैक्टर मखाना के पानी भरे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक हरदेव ऋषि (45) और मजदूर कारे ऋषि (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झबरू ऋषि (30) किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। तीनों मजदूर मेहनथपुर पंचायत के महेशवा गाँव के रहने वाले थे और जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज पहुंचाकर लौट रहे थे। लौटते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में पलट गया। पानी में दबने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment