सारण :अमनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। करीब एक बजे दिन में पटना से आयी जाँच टीम अस्पताल पहुँची। जहाँ अमनौर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी शशांक शुभम ने फूल माला तथा बुके देकर उनका स्वागत किया।सर्वप्रथम अधिकारी के द्वारा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात जाँच टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया।स्वास्थ्य कर्मियो ने टीम के आने की सूचना पर अस्पताल को दुल्हन की तरह सजाया गया था।चारो तरफ फूलों के गमला लगाया गया था।साफ सफाई पूर्ण रूप से दिखा।देखने वाले लोगो ने कहा की काश अस्पताल इसी तरह हमेशा हर भरा रहता ।जांच टीम अस्पताल का बारी बारी से ओपीडी ,आयष्मान, ncd क्लिनिक, ओपीडी लैब एक्सरे जाँच घर, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण, ऑपरेशन थिएटर, आई टी सेल, नियंत्रण कक्ष को देखा।इन्होंने अस्पताल के रख रखाव, साफ सफाई, वेस्ट प्रबन्धक बाउंड्री वाल के आस पास की साफ सफाई तक देखा कर्मियों को कुछ दिशा निर्देश देते हुए दिखे।उन्होंने सबसे अधिक नियंत्रण कक्ष की जमकर तारीफ किया। जाँच टीम में डॉ भावना व डॉ तुसार कांत उपाध्याय द्वारा ज़ब कण्ट्रोल रूम से अमनौर के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधार के बारे में पूछा गया तो मेडिकल अफसर के द्वारा बताया गया की प्रत्येक दिन के रिपोर्ट पर नजर रखी जाती हैं।जांच का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में स्वच्छता सफाई और संक्रमक निपटान प्रथाओं का बढ़ावा देना बताया।इस दौरान इन्होने बताया की विगत चार माह पहले टीकाकरण काप्रतिशत 78 प्रतिशत था जो अब 93 प्रतिशत हो गया हैं वहीं पहले प्रसव का प्रतिशत 39 प्रतिशत था जो अब 49प्रतिशत हो गया हैं. इसके साथ हीं अन्य सभी सुविधाओं पर कड़ी नजर रखी जाती हैं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को अमनौर स्वास्थ्य प्रभारी शशांक शुभम केद्वारा मेडल से सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता हैं।इस मौक़े पर मुख्य रूप से अमनौर स्वास्थ्य प्रभारी शशांक शुभम, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, डॉ तारकेश्वर सिंह,डॉ आयुषी सिंह ,दाँत चिकित्साक डॉ श्रीमान प्रकाश,बीसीएम दीपक कुमार, रौशन तिवारी समेत अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
