छपरा:-प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में वर्ष 2022 के ई-पत्रिका ई-सृजन का लोकार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य पप्पू कुमार एवं उप-प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य पप्पू कुमार उप प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि इस ई-पत्रिका में वर्ष 2022 के सभी गतिविधियों की चर्चा की गई है. वहीं इस ई-पत्रिका प्रकाशित होने पर प्रशिक्षु अमन राज, आलोक राज, अमरेश मिश्रा, अमन सिंह, कुमैल अख्तर, अभिनंदन, राम, अंजली, शोभा सहित सभी प्रशिक्षुओ ने खुशी जाहिर किया है. उक्त मौके पर व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, संजय राम, मनोरंजन गोंड, अख्तर अली सहित अन्य महजूद रहे.
