News4Bihar: इस वक़्त की बड़ी खबर छपरा के अमनौर से आ रही है जहाँ अमनौर सोनोहो के बीच एस एच 73 पर ढोरलाही छपरा अभिमान गाँव मे अनियंत्रित suv कार ने दो लोगों की जान ले ली जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. मृतिका की पहचान उपेंद्र राय की पत्नी लगभग 45 वर्षीय लालमुनी देवी तथा उनकी छः सात वर्षीय पोती दीपिका कुमारी बतया जाता है. जबकि कई लोगों के घायल होने कई खबर है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए पटना पी एम सी एच ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार suv कार सोनहो से अमनौर की तरफ जा रही थी जहाँ ढोरलाही छपरा अभिमान गाँव के पास अनियंत्रित होकर कई लोगों को कुचल दिया.खबर कवरेज किये जाने तक आक्रोषित ग्रामीणों ने दोनों मृत शव को बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया है तथा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे है। मौक़े पर अमनौर, मरहौरा, भेल्दी की थाना मौक़े पर पहुँच चुकी है।
