मौसम विभाग का अलर्ट, पटना समते कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की आशंका
बिहार में लगातार मौसम बदल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पटना समेत सूबे में कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है.
मौमस विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से आज दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भभुआ, भोजपुर, रोहतास औरंगाबाद, जहनाबाद अरवल में मौसम सामान्य रहेगी.
जबकि पटना सहित बिहार के दूसरे जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 2 मई को पटना सहित अन्य इलाकों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की आशंका है.
धर्मेन्द्र कुमार.