News4Bihar: भागलपुर के तिलकामांझी स्थित मधुश्री कॉलोनी के लोग अब बुरी तरह परेशान हो चुके हैं कॉलोनी में स्थित एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही और अनदेखी के खिलाफ आज कॉलोनीवासियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया इस अनशन का नेतृत्व कॉलोनी के जवाहरलाल मिश्रा कर रहे हैं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नर्सिंग होम द्वारा चिकित्सा अपशिष्ट (मेडिकल वेस्ट) को सीधे कॉलोनी के नाले में फेंका जा रहा है जिससे गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है इतना ही नहीं नर्सिंग होम के भीतर एक ऑक्सीजन प्लांट भी चलाया जा रहा है जिसकी मशीनें दिनभर तेज आवाज़ के साथ चालू रहती हैं इससे कॉलोनी के लोग शोर व संभावित हादसे की आशंका से डरे हुए हैं कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र की सड़कें बेहद संकरी हैं और यदि कभी सिलेंडर ब्लास्ट जैसी घटना घटती है तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है। लोगों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर वे नगर निगम से लेकर जिले के तमाम वरीय अधिकारियों तक लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।थक-हारकर लोगों ने अब आमरण अनशन का रास्ता चुना है और प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है.