Saran news | अमनौर के एचआर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर प्रखंड के होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय मे गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छता ही सेवा)के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. पुष्पराज गौतम की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारीयो डॉ रंजीत कुमार एवं श्री गौरव कुमार मिश्रा के द्वारा स्वच्छता संबंधी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया । साथ ही महाविद्यालय के प्रांगण की सफाई की गई। इसके अलावा स्वच्छता के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। साल 2017 से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान हर साल स्वच्छ भारत दिवस से पहले आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में से आयशा,यास्मीन,अनुष्का,स्वाति,आरती, काजल,राखी,दीनबंधु,सुमित,सुप्रिया,नितु,प्रिया,पूनम,खुशी,अनुराग सहित दर्जनो छात्रों ने सहभागिता की.जबकि मौक़े पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी में मुख्य रूप से प्रोफेसर कपिलदेव सिंह, पप्पू कुमार, समेत सैकड़ो छात्र छात्राए मौजूद रहें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *