हाइलाइट्स
5 साल की बच्ची की हत्या की घटना उत्तर प्रदेश की है
अलीगढ में हुई इस घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दो टीमें बनाई है
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक यूं तो हर घर में होता है लेकिन इस घर में ये झगड़ा जानलेवा बन जाएगा ऐसा शायद ही किसी को अंदाजा था. यहां पति से झगड़े का गुस्सा एक महिला ने अपने मासूम बच्चे पर निकाला और वो भी ऐसा निकाला कि उसकी जान ही ले ली.
पति से विवाद करने के बाद पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी को सेनेटाइजर डालकर जिंदा जला दिया. घटना के बाद कलयुगी मां मौके से फरार हो गई वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी मां की तलाश तेज कर दी है. घटना अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के मोहम्मदपुर बडेरा गांव की है. पुलिस के मुताबिक आशा देवी का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आशा देवी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी वंदना के ऊपर सेनेटाइजर डालकर उसे जिंदा जला दिया.
इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मां घर से फरार हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पिता की तहरीर के आधार पर अतरौली पुलिस ने हत्यारन मां आशा देवी के खिलाफ 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है.
आपके शहर से (अलीगढ़)

UP Board Exam 2023 : 10वीं, 12वीं के अंग्रेजी और फिजिक्स का पेपर कल, बोर्ड ने बनाई खास रणनीति

होलाष्टक तांत्रिक क्रिया के लिए होते है महत्वपूर्ण, 8 दिन भूलकर भी न करें ये शुभ काम

पत्नी को डराने के लिए पति ने गले में डाला था फंदा, बैलेंस बिगड़ते ही निकली चीख, रूक गई सांसें

EXCLUSIVE- नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, 12 मंजिला टॉवर सील, बिल्डर पर 81 करोड़ बकाया

उमेश पाल हत्याकांड: CCTV में दिखा शूटर बीजेपी नेता का भाई, परिवार घर छोड़कर हुआ फरार

जिस पिता ने उंगली पकड़ के चलना सिखाया बेटी ने उसी का कर डाला कत्ल, प्रेमी बना वजह

Gorakhpur News: चार सहेलियों ने तैयार की जादुई स्टिक, दिव्यांगों की मदद कर बनेगी उनका सहारा

PHOTO: कड़ी सुरक्षा में लट्ठमार होली, उड़ रहे रंग, बरसाना में चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की निगाहें

Chitrakoot News: अब्बास-निखत मिलन कांड में बड़ी मछली फंसी, डिप्टी जेलर चंद्रकला गिरफ्तार

Lucknow university: पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर महत्त्वपूर्ण घोषणा, तारीख से लेकर सबकुछ जानें यहां
इस मामले में सीओ अतरौली मोहसिन खान ने बताया की मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली आशा देवी ने पति से विवाद के बाद अपनी बेटी के ऊपर सेनेटाइजर डालकर उसे जिंदा जला दिया. घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पति की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, UP news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 22:41 IST
















