Search
Close this search box.

समस्तीपुर के बिथान थानाध्यक्ष डीके भारती निलंबित, कार्यो में घोर लापरवाही का मामला।

समस्तीपुर: समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी हो गया है। पिछले तीन दिनों में दो- दो थानाध्यक्षों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी हैसमस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष अनीशा सिंह के निलंबन के बाद अब बिथान थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस मामले में एसपी विनय तिवारी के द्वारा सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है।एसपी के नए तेवर के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। खासकर कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरीय अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने वाले चिन्हित पुलिस अधिकारी के बीच में हड़कंप मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार एसपी विनय तिवारी के द्वारा बिथान थानाध्यक्ष पुअनि दिल कुमार भारती को तत्काल प्रभाव सेबता दें कि समस्तीपुर जिले में जनता दरबार के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर लगभग एक दर्जन थाना अध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग एसपी के द्वारा की जा रही है। इसमें जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की संभावना है। निलंबित किया गया है।बता दें कि 3 दिन पूर्व शराब माफियाओं से सांठगांठ एवं शराब माफियाओं को बचाने के आरोप में कर्पूरी ग्राम थाना अध्यक्ष अनीशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। उनके स्थान पर डीआईओ में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह को नया थाना अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।

Leave a Comment