Search
Close this search box.

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में नए सत्र में हुआ छात्रों का विद्या प्रवेश

न्यूज़4बिहार: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक के कक्षा एक के नव नामांकित बच्चों के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन 3 मई को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा नए बच्चों को तिलक लगाकर की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा और नवागंतुक अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा बच्चों की शिक्षा में अभिभावक की भूमिका, विद्यालय में अनुशासन का महत्व, विद्या प्रवेश, साफ-सफाई आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक संभाग के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल कुमार शाह के द्वारा निपुण भारत तथा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय को अभिभावक गण के सामने प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका कुमारी सुकृति के द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा नवांगतुक विद्यार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर की । कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय से अवगत कराते हुए भेंट स्वरूप पेंसिल ,रबर तथा फल वितरित किए गए। अंत में बच्चों तथा अभिभावकों ने सेल्फी प्वाइंट के पास जाकर फोटो खिंचवाया तथा नए विद्यालय को लेकर वे सब खुश नजर आए। कार्यक्रम में अनिल कुमार शाह, श्रीमती कुमारी सुकृति, शैलजा सिंह, सुश्री उन्नति, जिमी चौधरी, रितेश कुमार इत्यादि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।

Leave a Comment