उप विकास आयुक्त ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन

न्यूज4बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता एवं मतदान दल की सुविधा के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने बरौली,अरना, बगरा, मादरपुर, नवादा सहितदो दर्जन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन ओम प्रकाश आयुक्त के द्वारा किया गया। जहां आवश्यक बुनियादी सुविधा के तहत रैंप, शौचालय, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन आदि की उपलब्धता का सत्यापन किया गया।बी डी ओ पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर बूथों पर पीने के पानी के लिए चापाकल, शौचालय और गर्मी की वजह से तेज धूप से बचने के लिए छायादार इंतेज़ार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों में लोकसभा चुनाव को लेकर समुचित तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *