Search
Close this search box.

एनएसएस छात्रों का ताड़र कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज, सन्हौला,भागलपुर

सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सन्हौला प्रखंड स्थित ताड़र कालेज में एनएसएस छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। एनएसएस छात्रों द्वारा शिविर में ताड़र पंचायत के हरिजन टोला को गोद लिया गया, जिसमें छात्र-छात्रा विभिन्न प्रकार के कार्यों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसके पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व अतिथियों ने कॉलेज के सभागार में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि इन सात दिनों में जनता व बच्चों को कुपोषण से बचाव, जीवन में शिक्षा का महत्व, घर-गली-मोहल्ले की साफ-सफाई, बेटा-बेटी को समान रूप से मानने जैसे महत्व पर लोगों को प्रेरित किया जायेगा ताकि जीवन को खुशहाल और निरोगी बनाया जा सके। विशेष शिविर कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. बरुण कुमार तांती ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर एनएसएस के छात्रों ने मुहल्लों के सड़कों व गलियों की साफ-सफाई कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया कि हमारे दैनिक जीवन में साफ-सफाई का बहुत बड़ा महत्व है, बिना साफ-सफाई के हम अच्छी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते। इस मौके पर प्रो. सन्तोष कुमार, प्रो संजय प्रसाद साहा, प्रो सकलदेव मण्डल, प्रो दीपक कुमार, प्रो मुकेश कुमार ने छात्रों को इस कार्य के लिए मार्गदर्शन किया।

Leave a Comment