● पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने
डेस्क: बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को पैसे देकर उनके वोट खरीद रही है. तृणमूल उम्मीदवार मिताली बाग के समर्थन में आरामबाग में रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट खरीदने के लिए लोगों को 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 15,000 रुपये तक दे रही है. इस समय के भाजपा नेता पुराने समय के माकपा वाले असामाजिक लोग जैसे ही हैं. यदि आप नहीं चाहते कि आतंक का राज कायम हो, तो भाजपा को वोट देने से बचें।