News4Bihar, सेंट्रल डेस्क: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. मंगलवार को जहां एक दिन में कुल 7 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं, बुधवार की सुबह एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RMRI ने एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी कर दी है. इसके बाद अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 23 पहुंच गया है.
RMRI के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि मंगलवार की देर रात 46 नमूनों की जांच की गई इसकी रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई है. इनमें से 45 की रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि एक युवक नालंदा के सिलाव निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है .यह युवक अबूधाबी से लौटा था . उन्होंने बताया कि इस युवक का सैंपल राजगीर सदर अस्पताल से RMRI को प्राप्त हुआ था.