श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने दावा किया है कि अधिकारियों ने मंगलवार को इस मस्जिद में ‘शब-ए-बारात’ पर सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी। अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद में आए और शाम साढ़े पांच बजे उसके द्वार बंद कर दिए।
दावा किया गया कि अधिकारियों द्वारा यह सूचित किया गया है कि यह कदम श्रीनगर के उपायुक्त के आदेश पर उठाया गया है। औकाफ ने कहा कि उसने अधिकारियों की मनमानी का कड़ा विरोध किया और इस कदम को धार्मिक अधिकारों का घोर उल्लंघन करार दिया। (इनपुट:भाषा)
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन