बित्तन ने बताया कि बिहार में जब ट्रेन प्रवेश करती है तो बड़ी हीं नजाकत के साथ शराब वाले झोले को ऐसी जगह छिपाया दिया जाता है, जहां बोगी सर्च के दौरान जीआरपी की नजर उस पर न पड़ सके. साथ ही बित्तन ने बताया कि 750 एमएल वाली शराब की बोतल 300 रुपए में खरीदता है, जिसे बिहार में 1000 रुपए में बेचता है, जो की काफी मुनाफा का सौदा है.
