दीपक पुरी
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन कर लोगों का अपहरण कर उनसे फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिले की सीकरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इनकम टैक्स से संबंधित फर्जी दस्तावेज, नकली पिस्तौल और एक इनोवा कार को जब्त किया है.
दरअसल, सीकरी थाना पुलिस को बीते दो मार्च को सूचना मिली थी कि गांव के इदगाह वास में एक इनोवा कार में पांच से ज्यादा लोग सवार होकर आए हैं. यह अपने आपको इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी बता रहे हैं और एक युवक को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मिले युवकों को उनकी गाड़ी सहित थाने लाया गया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वो सभी अलवर मे रहकर पढ़ाई करते हैं और अपने शौक, मौज-मस्ती के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर मेवात इलाके में आते हैं. यहां वो फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों का अपहरण कर उनसे मोटी राशि ऐंठने का काम करते है.
आपके शहर से (भरतपुर)
Chanakya Niti : काम के समय सोते दिखें 7 लोग, तो तुरंत जगाएं, वरना हो जाएगा अनर्थ
Churu News : रंगों के त्योहार होली पर हुड़दंगियों की नहीं खैर, जानें क्या है पुलिस का प्लान
Manish Sisodia के खिलाफ Delhi Congress ने लगाए posters, AAP ने किया पलटवार | Hindi News
जॉब दिलवाने का झांसा देकर युवती को दौसा से दिल्ली ले गया, बेहोशी की दवा देकर किया रेप
Manish Sisodia समेत AAP नेताओं के खिलाफ BJP ने किया प्रदर्शन | ‘Delhi Liquor Scam’ | Holi 2023
Attention! होली पर किसी की इच्छा के बिना न लगाएं रंग, नहीं तो पहुंच सकते हैं हवालात
Holi 2023 : यहां के युवाओं में बढ़ रहा पारंपरिक होली गायन का क्रेज, लोग हो रहे मंत्रमुग्ध
Baran News : मर गई मां की ममता ! नवजात को रोते-बिलखते छोड़ा खूंखार जानवरों के पास, फिर क्या हुआ जानिए
Holi Special: यहां भगवान भी खेलते हैं होली, चांदी की पिचकारी से राधा संग मनाते हैं होली
भोलेनाथ पर अबीर चढ़ाने के साथ हुई देवघर में होली की शुरुआत, सुबह होगा हरिहर मिलन, रात भर खुला रहेगा पट
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अभी तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. कुछ स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हैं जो ऑनलाइन ठगों की जानकारी इन तक पहुंचाते थे. गांववालों की सूझ-बूझ से पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके रैकेट का पर्दाफाश किया है. आरोपी इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर गाड़ी किराये पर लेकर आते थे और वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बड़ौदामेव निवासी नगेंद्र सिंह और रोणपुर थाना निवासी कप्तान सिंह साथ ही राजगढ़ थाना निवासी नफीस के साथ थाना डीग निवासी हेमवीर और थाना खोह निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 419, 365 और 342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Crime News, Income tax, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 21:27 IST